उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाई अड्डों पर 9 से 14 मई तक नागरिक उड़ान सेवाएं निलंबित
नई दिल्ली। उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ान सेवाएं 9 मई से 14 मई 2025 तक परिचालन संबंधी कारणों से अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी। यह निर्णय सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र लिया गया है।
इसके साथ ही, दिल्ली और मुंबई फ्लाइट इनफॉर्मेशन रीजन (FIR) में हवाई मार्ग 15 मई की सुबह 5:29 बजे IST तक बंद रहेंगे। इसका असर देश-विदेश से आने-जाने वाली कई उड़ानों पर पड़ सकता है। अपनी यात्रा से पहले संबंधित एयरलाइंस से संपर्क कर उड़ानों की स्थिति की पुष्टि करें।
देखे पूरी लिस्ट-