एक सितंबर से जमा करानी होगी ईएमआई

एक सितंबर से ईएमआई चुकाने वाले ग्राहकों को जेब पर जोर पडेगा।

Update: 2020-08-29 08:38 GMT

नई दिल्ली। कोरोना संकट और लाॅक डाउन के चलते भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा घोषित लोन मोरेटोरियम अवधि 31 अगस्त को खत्म होने रही है। ऐसे में एक सितंबर से ईएमआई चुकाने वाले ग्राहकों को जेब पर जोर पडेगा। कोरोना संकट के दौरान वेतन में कटौती और नौकरी गंवाने से आर्थिक संकट से जूझ रहे मध्यमवर्ग के लिए यह एक और बड़ा झटका है। बैंकिंग सेक्टर भी नहीं चाहता कि मोरेटोरियम अवधि आगे बढ़े।

कोरोना काल में आर्थिक संकट के चलते आबीआई ने बैंकों से लिए गए कर्ज को जमा करने में ईएमआई को अगस्त तक स्थगित किया था। इसके बाद अब एक सितंबर से मोरेटोरियम खत्म होने के बाद आम आदमी और मध्यमवर्ग पर बोझ बढे़गा। कोरोना संकट के कारण काल में तमाम क्षेत्रों में आर्थिक मंदी का आलम है और लोग छंटनी और वेतन कटौती के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। अब उन पर ईएमआई का बोझ बढने से समस्याएं बढने वाली हैं। कारोबारियों तथा उद्योग जगत को भी कर्ज की ईएमआई चुकाना मुश्किल होगा। 

Similar News