पालिकाध्यक्ष के आफिस पहुंच कर ससुर ने कर ली आत्महत्या
सीमा गोयल के खिलाफ पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी थी, लेकिन इससे कुछ ही पहले उनके ससुर नौहरचंद ने अध्यक्ष कार्यालय में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।;
फतेहाबाद। जिले की जाखल नगर पालिका अध्यक्ष सीमा गोयल के ससुर नौहरचंद ने उनके कार्यालय में पहुंच कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया गया है कि सीमा गोयल के खिलाफ पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी थी, लेकिन इससे कुछ ही पहले उनके ससुर नौहरचंद ने अध्यक्ष कार्यालय में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। इसके चलते पार्षदों की बैठक रद्द कर दी गई। घटना का पता चलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गइ और बैठक भी रद्द कर दी गई। पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया।