अगस्त में जीएसटी कलेक्शन और घटा

अगस्त में जीएसटी कलेक्शन और घटकर 86,449 करोड़ रुपए रह गया। यह पिछले साल इसी महीने की तुलना में 12 फीसदी कम है।

Update: 2020-09-02 06:42 GMT

नई दिल्ली। अगस्त में जीएसटी कलेक्शन और घटकर 86,449 करोड़ रुपए रह गया। यह पिछले साल इसी महीने की तुलना में 12 फीसदी कम है।

सूत्रों के अनुसार पिछले साल अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 98202 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 87422 करोड़ रुपये रहा था। वित्त मंत्रालय के मुताबिक अगस्त में अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 86,449 करोड़ रुपए रहा। इसमें से केंद्रीय जीएसटी मद में 15,906 करोड़ रुपये, एसजीएसटी के तौर पर 21,064 करोड़ रुपये, आईजीएसटी के मद में 42,264 करोड़ रुपये (19,179 रुपये गुड्स के आयात से) और 7,215 करोड़ रुपये सेस से आए। सेस में गुड्स के आयात से संग्रह हुए 673 करोड़ रुपये शामिल हैं।

Similar News