नही लगाया मास्क तो विमान में यात्रा पर रोक लगेगी

Update: 2020-08-28 09:44 GMT

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच सरकार द्वारा जारी नई गाइड लाइन में विमानों में यात्रियों को खाना सर्व करने की तो इजाजत दे दी है लेकिन, मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियो को नो-फ्लाई लिस्ट में डाल कर उनकी हवाई यात्रा पर कुछ समय के लिए रोक लगाई जा सकती है।

विमान सेवाओं को लेकर जारी की गई नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि घरेलू उडानों में पैक्ड स्नैक्स, खाना और बेवेरेजेज दिए जा सकेंगे। इंटरनेशनल फ्लाइट में गर्म खाना दे सकेंगे। सभी उड़ानों में एयरलाइंस को सिंगल यूज ट्रे, प्लेट्स और कटलरी इस्तेमाल करनी होगी। खाना-पीना देने से पहले क्रू मेंबर को हर बार ग्लव्ज बदलने होंगे। यात्रियों के मनोरंजन की छूट होगी, लेकिन उन्हें डिस्पोजेबल ईयरफोन या डिसइन्फेक्टेड हेडफोन ही इस्तेमाल कर सकेंगे। मास्क पहनने के मना करने वाले यात्रियों को एयरलाइंस उसका नाम नो-फ्लाई लिस्ट में डालने का अधिकार होगा। सरकार ने घरेलू उडानें 25 मई से फिर से शुरू करने की छूट दी थी, लेकिन खाना देने की इजाजत नहीं दी गई थी। इंटरनेशनल फ्लाइट्स 23 मार्च से ही बंद हैं। 

Similar News