भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति, आज शाम 5 बजे से लागू

Update: 2025-05-10 12:59 GMT

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जारी तनाव के बीच एक अहम निर्णय लेते हुए दोनों देशों ने शनिवार को सीजफायर (युद्धविराम) पर सहमति जताई है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार शाम 6 बजे एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि यह सीजफायर आज शाम 5 बजे से लागू कर दिया गया है।

विदेश सचिव ने कहा, "अब दोनों देश जमीन, आकाश और समुद्र में एक-दूसरे पर हमला नहीं करेंगे। यह फैसला क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"

इसके साथ ही यह भी बताया गया कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच 12 मई को दोपहर 12 बजे औपचारिक बातचीत होगी, जिसमें सीजफायर की शर्तों और आगे की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

Similar News