दुर्गा पूजा रोकने की अफवाहों पर बोली ममताः साबित कर दो मैने कहा तो 100 बार उठक-बैठक लगाऊंगी

ममता बनर्जी ने गलत बताते हुए कहा है कि यदि कोई साबित कर देता है कि मैने ऐसा कहा है तो, तो वह सार्वजनिक रूप से 100 बार उठक-बैठक लगाएंगी।

Update: 2020-09-09 06:22 GMT

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते प बंगाल में 2020 में दुर्गा पूजा महोत्सव पर रोक संबंधी अफवाहों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गलत बताते हुए कहा है कि यदि कोई साबित कर देता है कि मैने ऐसा कहा है तो, तो वह सार्वजनिक रूप से 100 बार उठक-बैठक लगाएंगी।

मुख्यमंत्री ने पुलिस दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एक राजनीतिक दल दुर्गा पूजा को लेकर गलत अफवाहें फैलाने में जुटा है। प्रदेश सरकार ने दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर अभी तक कोई बैठक तक ही नहीं की। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले साबित करें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने कहीं कहा है कि 2020 में बंगाल में दुर्गा पूजा नहीं होगी। अगर ऐसा साबित होता है, तो वह लोगों के सामने 100 बार उठक-बैठक करेंगी।

Similar News