मीडिया कंपनियों पर आयकर छापे पर केजरीवाल ने इसे मीडिया को डराने की कोशिश बताया

टीवी समाचार चैनल भारत समाचार समूह और उसके प्रवर्तकों और कर्मचारियों के लखनऊ स्थित परिसरों पर इसी तरह से छापेमारी की गई।

Update: 2021-07-22 10:04 GMT

नई दिल्ली। दैनिक भास्कर समूह और भारत समाचार पर आयकर की छापेमारी की निंदा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे मीडिया को डराने की कोशिश बताया है। संभावित टैक्स चोरी को लेकर कई शहरों में हुई छापे की कार्रवाई का मुद्दा गुरुवार को संसद में भी उठा और विपक्ष के नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा है।

आयकर विभाग ने कर चोरी के आरोपों मेंदैनिक भास्कर और उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार चैनल भारत समाचार ् के कई शहरों में स्थित परिसरों पर छापेमारी की। दैनिक भास्कर के मामले में छापेमारी भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद और कुछ अन्य स्थानों पर की जा रही है। टीवी समाचार चैनल भारत समाचार समूह और उसके प्रवर्तकों और कर्मचारियों के लखनऊ स्थित परिसरों पर इसी तरह से छापेमारी की गई।

इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर आयकर छापे मीडिया को डराने का प्रयास है। उनका संदेश साफ है कि जो भाजपा सरकार के खिलाफ बोलेगा, उसे बख्शेंगे नहीं। ऐसी सोच बेहद खतरनाक है। सभी को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। ये छापे तुरंत बंद किए जाएं और मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाए।

Similar News