प्रणब मुखर्जी की तबीयत और अधिक बिगड़ी

20 दिन से अस्पताल में भर्ती प्रणब मुखर्जी गहरे कोमा में हैं और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

Update: 2020-08-31 06:54 GMT

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत और अधिक बिगड़ गई है। फेफड़ों के संक्रमण के कारण वे सेप्टिक शाॅक से जूझ रहे हैं, हालाकि चिकित्सकों का दल लगातार उनकी निगरानी कर रहा है।

करीब 20 दिन से अस्पताल में भर्ती प्रणब मुखर्जी गहरे कोमा में हैं और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हाॅस्पिटल ने सोमवार को बताया कि उनकी सेहत में विगत दो दिनों से अधिक गिरावट आई है। वह फेफड़ों के संक्रमण के कारण सेप्टिक शाॅक का मुकाबला कर रहे हैं। गहरे कोमा में उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। 84 वर्षीय प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी की गई थी, इसके बाद वे कारोना संक्रमण का शिकार हो गए थे जिसके बाद से उनकी हालत बिगड़ती जा रही है 

Similar News