राहुल गांधी पंजाब में किसानों की रैली में शामिल हो सकते हैं

हालांकि कांग्रेस नेताओं को डर है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार राज्य में उनकी एंट्री रोक सकती है

Update: 2020-09-28 06:26 GMT

नई दिल्ली।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पंजाब में हो रहे प्रदर्शनों का नेतृत्व कर सकते हैं। इसके लिए कांग्रेस के नेता जोरशोर से तैयारियां कर रहे हैं। हालांकि अभी इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक राहुल गांधी पंजाब में एक रैली को संबोधित कर सकते हैं। जिसकी तारीख और स्थान को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके बाद हरियाणा के किसान आंदोलन में भी वो शामिल हो सकते हैं। हालांकि कांग्रेस नेताओं को डर है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार राज्य में उनकी एंट्री रोक सकती है। इसके लिए कोरोना महामारी को भी वजह बताई जा सकती है। आपको बता दें कि सोनिया गांधी थोड़ा अस्वस्थ महसूस कर रहीं थी, ऐसे में उनके रूटीन चेकअप के लिए राहुल गांधी 12 सितंबर को अपनी मां के साथ विदेश गए थे। इसी दौरान संसद में मोदी सरकार ने कृषि संबंधित तीन बिल पास करवा दिए। इस दौरान राहुल संसद में मौजूद तो नहीं थे लेकिन वो लगातार ट्विटर के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे। अब वो वापस देश लौट आए हैं, ऐसे में उम्मीद है अब किसान आंदोलन में हिस्सा ले सकते हैं।

Similar News