राहुल भी इमरती देवी पर कमलनाथ की टिप्पणी से खफा
राहुल गांधी ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कमलनाथ ने किया वह उन्हें पसंद नहीं और वह इसे बढ़ावा नहीं देते हैं, चाहे कोई भी हो।;
नई दिल्ली। भाजपा नेता इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर आलोचना का केंद्र बने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अब राहुल गांधी से भी खरीखोटी सुननी पडी है। राहुल गांधी ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कमलनाथ ने किया वह उन्हें पसंद नहीं और वह इसे बढ़ावा नहीं देते हैं, चाहे कोई भी हो।
राहुल गांधी ने कहा कि कमलनाथ मेरी पार्टी से हैं, लेकिन मैं इस तरह की भाषा पसंद नहीं करता। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। कमलनाथ द्वारा मध्य प्रदेश की महिला मंत्री इमरती देवी को आइटम बताये जाने के बीच सियासी बवाल के चलते राहुल गांधी का यह बयान आया है। राहुल ने कमलनाथ के खिलाफ कोई ऐक्शन लेने के बारे में कुछ नहीं कहा।