शिवसेना ने महाराष्ट्र में गवर्नर पर आरएसएस के लिए काम करने का आरोप जडा

नितिन राउत ने यह भी कहा कि जब भी राज्यपाल कोश्यारी से मिलने कोई आता है तो वह सिवाय आरएसएस-बीजेपी की तारीफ करने के कुछ नहीं करते। कोई इसका समर्थन नहीं करेगा।

Update: 2021-08-04 09:12 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीच लंबे समय से विवाद के बीच उद्धव सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता नितिन राउत ने राज्यपाल कोश्यारी पर बीजेपी के नेता के तौर पर काम करने का आरोप लगाया है।

महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने कहाकि गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी यहां ऐसे काम कर रहे हैं जैसे वह संवैधानिक पद पर रहते हुए आरएसए के लिए बीजेपी नेता के तौर पर काम कर रहे हों। उनका व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। यह भारतीय लोकतंत्र के खिलाफ साजिश है। नितिन राउत ने यह भी कहा कि जब भी राज्यपाल कोश्यारी से मिलने कोई आता है तो वह सिवाय आरएसएस-बीजेपी की तारीफ करने के कुछ नहीं करते। कोई इसका समर्थन नहीं करेगा। 

Similar News