उत्तराखंड में अंतरराज्यीय आवागमन पर सख्ती अभी कम नहीं

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने स्पष्ट कहा कि परिस्थितियों को देखकर ही दूसरे राज्यों से आवागमन बहाल करने पर निर्णय लिया जाएगा।

Update: 2020-08-25 09:15 GMT

देहरादून। विगत सप्ताह अनलाॅक की प्रक्रिया के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्यों के बीच आवागमन के प्रतिबंध हटाने के निर्देश के बावजूद उत्तराखंड सरकार अभी इसमें ढील देने के मूड में नहीं है। इसे लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने स्पष्ट कहा कि परिस्थितियों को देखकर ही दूसरे राज्यों से आवागमन बहाल करने पर निर्णय लिया जाएगा।

लाॅक डाउन के बाद से उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आवागमन पर सख्ती जारी है। विगत दिनों केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी प्रदेशों को को अतर्राज्यीय आवागमन बहाल करने के लिए कहा था, ताकि आर्थिक गतिविधियों को तेज किया जा सके। इसमें राज्यों को आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध हटाते हुए सीमाओं को खोलने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आवागमन पूरी तरह खोलने से पूर्व सभी पहलुओं का अध्ययन कर परिस्थितियों के अनुरूप आगे फैसला लिया जाएगा।

Similar News