भिंडरावाले को शहीद बताने पर हरभजन सिंह की आलोचना

हालांकि हरभजन ने स्पष्ट रूप से भिंडरावाले का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी में भिंडरावाले की तस्वीर प्रमुखता से दिखाई गई है।

Update: 2021-06-07 06:51 GMT

नई दिल्ली। भारत टीम के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं वर्षगांठ पर स्वर्ण मंदिर के अंदर मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले को श्रद्धांजलि दी और उन्हें शहीद बताने की कोशिश की। हालांकि उन्होंने इस दौरान स्पष्ट रूप से भिंडरावाले का नाम नहीं लिया।

खालिस्तान समर्थक आंदोलन के दौरान एक जून से 8 जून 1984 तक अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार को अंजाम दिया गया था। उस वक्त देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं और पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था। हालांकि हरभजन ने स्पष्ट रूप से भिंडरावाले का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी में भिंडरावाले की तस्वीर प्रमुखता से दिखाई गई है। इस पूरे मामले पर अभी तक हरभजन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। हालांकि इसे लेकर काफी लोग हरभजन सिंह की आलोचना कर रहे हैं।

Similar News