दुनिया के किसी नेता ने नहीं रोका भारत को, पाकिस्तान ने गुहार लगाई: पीएम मोदी

Update: 2025-07-29 14:17 GMT

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के वक्त विश्व के किसी भी देश ने भारत को सुरक्षा के लिए की गई कार्यवाही से रोकने की कोशिश नहीं की। संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों में से केवल 3 देशों ने ही पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया।


पीएम मोदी ने नाम लिए बिना अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर तंज कसते हुए कहा कि किसी भी वैश्विक नेता ने भारत को पाकिस्तान के विरुद्ध कार्रवाई रोकने के लिए नहीं कहा। उल्टा, पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने हमसे लड़ाई रोकने की विनती की थी। पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO से गुजारिश की थी कि हमला बंद किया जाए, क्योंकि वे अब ज्यादा नुकसान सहने की स्थिति में नहीं थे।


मोदी ने आगे बताया कि 9 मई की रात अमेरिका के उपराष्ट्रपति उनसे बात करने की कोशिश कर रहे थे। वे तकरीबन एक घंटे तक कॉल करने की कोशिश करते रहे, लेकिन उस समय प्रधानमंत्री सामरिक बैठक में व्यस्त थे। बाद में उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति से बात की।


पीएम मोदी ने बताया, "जब उपराष्ट्रपति ने मुझसे कहा कि पाकिस्तान एक बड़ा हमला करने की योजना बना रहा है, तब मैंने स्पष्ट जवाब दिया — जो नहीं समझना चाहते उन्हें समझ नहीं आएगा। अगर पाकिस्तान ऐसा कुछ करता है तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।"

Similar News