यूएई की कंपनी मेक इन इंडिया के तहत बनाएगी असाल्ट राइफल
X
Sachin Gautam21 Sept 2020 8:20 PM IST
नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की छोटे हथियार बनाने वाली कंपनी 'कैरकल' मेक इन इंडिया के तहत भारत में असाल्ट रायफल के निर्माण में तेजी लाएगी।
कंपनी ने कहा कि 93,895 कार-816 असॉल्ट राइफलों की आपूर्ति में तेजी लाने के लिए वह 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के प्रति प्रतिबद्ध हैं। सेना के लिए असॉल्ट राइफलों की आपूर्ति के लिए रक्षा मंत्रालय ने दिसंबर, 2018 में इस कंपनी का चयन किया था।
'कैरकल' ने कहा कि तत्काल उत्पादन शुरू करने के लिए उन्होंने पहले ही आवश्यक जमीन, कारखाने और स्थानीय साझीदार की पहचान कर ली है। कार-816 में लगने वाले 20 फीसद से अधिक कलपुर्जे पहले से ही भारत निर्मित हैं और अब कंपनी मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत इस राइफल का पूरी तरह भारत में उत्पादन करने जा रही है। इसमें तकनीक का हस्तांतरण भी शामिल है।
Next Story