आईडीबीआई बैंक से हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

Update: 2020-10-16 04:07 GMT

नई दिल्ली। सरकार आईडीबीआई बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईडीबीआई में सरकारी हिस्सा बेचने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है और इस पर कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार है। बैंक को संकट से उबारने के लिए पिछले साल सितंबर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और सरकार ने बैंक में इक्विटी पूंजी के रूप में 9,300 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

अब क्या होगा- सूत्रों के मुताबिक इस मामले पर संबंधित मंत्रालयों से भी सलाह मशविरा पूरा हो चुका है। एलआईसी , आईडीबीआई बैंक में अपना हिस्सा बेचने की इच्छुक है। बता दें कि आईडीबीआई में एलआईसी की 51 फीसदी और सरकार की 47 फीसदी हिस्सेदारी है। बैंक में सरकारी हिस्सेदारी बेचने से ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा और बैंक की सभी सर्विसेज बरकरार रहेंगी।

Similar News