पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली समेत उत्तर भारत में बढी ठंड

8 दिसंबर तक दिल्ली का हाल यूंही रहने वाला है और 9 दिसंबर से दिल्ली में शीतलहर प्रारंभ हो जाएगी इसलिए सभी को काफी सतर्क रहने की जरूरत है

Update: 2020-12-03 07:18 GMT

नई दिल्ली। पहाडों पर बर्फबारी के चलते दिल्ली ठंड से ठिठुर रही है और इसकी हवा का स्तर अभी भी काफी खराब ही है। इस बार लगता है कि ठंड रिकाॅर्ड तोडने को तैयार है।

पहाडों पर बर्फबारी के चलते आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। विभाग ने कहा है कि 8 दिसंबर तक दिल्ली का हाल यूंही रहने वाला है और 9 दिसंबर से दिल्ली में शीतलहर प्रारंभ हो जाएगी इसलिए सभी को काफी सतर्क रहने की जरूरत है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर इस वक्त पूरी तरह से बर्फ की चादर में ढक चुके हैं। कश्मीर के विख्यात पर्यटन स्थल गुलमर्ग में पारा जीरो से नीचे ही है तो हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है तो वहीं राजस्थान के कई शहरों में पारा माइनस में पहुंच गया है, कोहरे का प्रकोप जारी है।

Similar News