MUZAFFARNAGAR-पकड़ा गया टिकैत की पगड़ी उछालने वाला सौरभ
राकेश टिकैत के साथ की थी आरोपी ने धक्का मुक्की, खालापार थाने में मांगी माफी, कहा-मैं सम्मान करता हूं;
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत की भगवा पगड़ी को उछालने और उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए हूटिंग करने के मामले में पुलिस ने एक आसामाजिक तत्व को गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी असामाजिक तत्व ने माहौल को बिगाड़ने के लिए राकेश टिकैत के साथ धक्का मुक्की की और उनकी पगड़ी को हाथ मारकर उछाल दिया। वीडियो में उसकी यह हरकत रिकॉर्ड हुई तो पुलिस ने उसको जीआईसी मैदान में महापंचायत शुरू होने के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया है।
टाउनहाल मैदान में शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जन आक्रोश रैली के दौरान टिकैत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए हमले का प्रयास किया गया था। इसको लेकर भाकियू में भारी रोष है और आज महापंचायत बुलाई। इसी बीच पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वीडियो फुटेज के आधार पर राकेश टिकैत की पगड़ी उछालने वाले एक असामाजिक तत्व को दबोच लिया। खालापार थाना पुलिस ने थाने से ही आरोपी युवक की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी की है, जिसमें वो घटना को स्वीकार करते हुए शर्मिंदगी जाहिर करने के साथ ही अपनी गलती के लिए माफी मांग रहा है। आरोपी युवक ने यह भी कहा कि वो राकेश टिकैत का बहुत सम्मान करता है। इस मामले में सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि खालापार थाना क्षेत्र के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी सौरभ वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सौरभ ने ही राकेश टिकैत की टाउनहाल में सिर पर हाथ मारकर पगड़ी उछाली थी। उसके खिलाफ विधिसम्वत कार्यवाही की जा रही है।
एसपी सिटी बोले-असामाजिक तत्वों ने की टिकैत के साथ धक्का-मुक्की
इसी को लेकर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने भी वीडियो बयान जारी किया है। उनका कहना है कि गत दो मई को जनपद मुजफ्फरनगर के टाउन हॉल पर जन आक्रोश रैली का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे थे। जहां पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके साथ नारेबाजी हुटिंग और धक्का-मुक्की की घटना कारित की गयी, जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष नवीन राठी की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, मौके पर सीसीटीवी फुटेज व वीडियो के आधार पर असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है।
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जिस व्यक्ति ने राकेश टिकैत को धक्का दिया और धक्का लगने से पगड़ी गिर गयी। उस व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया गया है, पूछताछ की जा रही है तथा अन्य असामाजिक तत्वों की भी पहचान की जा रही है उनके खिलाफ भी सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही जल्द ही अमल में लायी जायेगी।