मंसूरपुर शुगर मिल ने जीती ग्रुप चैंपियनशिप ट्रॉफी

मंसूरपुर पहुंचने पर किया गया फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत असमोली मुरादाबाद में ग्रुप की तीन शुगर मिलों के कर्मचारियों के बीच हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित;

Update: 2022-08-30 08:21 GMT

मंसूरपुर। धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड असमोली मुरादाबाद में ग्रुप की तीनों शुगर मिल के कर्मचारियों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी प्रतियोगिताओं में प्राप्त अंकों के आधार पर मंसूरपुर शुगर मिल ने ग्रुप चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया।

खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने तथा शारीरिक विकास के उद्देश्य से धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की तीन शुगर मिलों असमोली, मीरगंज, मंसूरपुर के कर्मचारियों के बीच असमोली मुरादाबाद में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मंसूरपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित तथा टीम मैनेजर रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मंसूरपुर शुगर मिल की वालीबॉल तथा बैडमिंटन की टीमों ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन सिंगल्स में द्वितीय स्थान प्राप्त कियास खो खो की टीम ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कियास मंसूरपुर शुगर मिल की टीमों ने सभी खेलों में उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक अंक प्राप्त कर ग्रुप की चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया। ग्रुप के चेयरमैन विजय गोयल तथा मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम गोयल ने टीम को चौंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की। मंसूरपुर पहुंचने पर टीम का अधिकारियों तथा कॉलोनी वासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर गन्ना महाप्रबंधक बलधारी सिंह, पवन कुमार शर्मा, विश्व दीपक रतन, सौरभ शुक्ला, महिला क्लब की अध्यक्ष रंजना दीक्षित, दीपक त्यागी, चंद्रशेखर, ब्रजराज यादव, नरेंद्र पुंडीर , करण सिंह, संजीव कुमार शर्मा राजू त्यागी, अजय कुमार गुप्ता ,नितिन श्रीवास्तव, कपिल, साक्षी कल्याणी, सुखविंदर आदि उपस्थित रहे।

Similar News