वीरांगना फूलन देवी को पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि
जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि उनके साथ लगातार उत्पीड़न व अत्याचार हुआ;
मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी द्वारा उनके कठिन जीवन संघर्ष को याद करते हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट,प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धनवीर कश्यप सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने पूर्व सांसद फूलन देवी के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि उनके साथ लगातार उत्पीड़न व अत्याचार हुआ, भेदभाव के विरुद्ध उन्होंने बगावत कर संघर्ष किया।
पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी,जिला उपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन चौधरी ओमपाल सिंह,सपा नेता सत्येंद्र पाल,इमलाक प्रधान, समाजवादी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव पूजा अंबेडकर,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सुमित पवार बारी,हनीफ इदरीसी,मुकेश वशिष्ठ,रामपाल सिंह पाल,प्रदीप डबास,बालेंद्र मौर्य,आकाश बालियान, इसरार बालियान,गगन बालियान,अंकुर कश्यप, जुनेद आलम,रविन्द्र कुमार सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।