गाजियाबाद में सुल्तानपुर जैसी लूट: डिलीवरी बॉय की ड्रेस में पहुंचे बदमाश, ज्वेलरी शॉप से 35 लाख का माल ले उड़े
गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित बृज विहार में गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात सामने आई। दो बदमाश Swiggy और Blinkit डिलीवरी बॉय की ड्रेस में बाइक से पहुंचे और दुकान में घुसकर 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और 20 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दोनों बदमाश हेलमेट और रुमाल से चेहरा ढंके हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने सराफा कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बृज विहार में कृष्ण कुमार वर्मा की मानसी ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप है। करीब दो साल पहले उन्होंने यह दुकान खरीदी थी। गुरुवार को दोपहर 3:30 बजे दो युवक डिलीवरी बॉय की यूनिफॉर्म में दुकान पर पहुंचे। दुकान में उस वक्त मालिक का बेटा शुभम वर्मा और एक कर्मचारी मौजूद थे। शुभम वॉशरूम में था और कर्मचारी काउंटर पर बैठा था। तभी दोनों बदमाश दुकान में दाखिल हुए और कर्मचारी को धमकाने लगे। शोर सुनकर शुभम भी मौके पर आ गया, जिसे देखते ही बदमाशों ने दोनों की कनपटी पर पिस्टल तान दी और मारपीट शुरू कर दी।
दो बैग में भरा माल, बाहर लाकर की जबरन रिहाई
बदमाशों ने दुकान में रखे करीब 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोने के जेवर और 20,000 रुपये नकदी को दो बैग में भरा। इसके बाद पिस्टल के बल पर शुभम और कर्मचारी को दुकान से बाहर निकाला और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
शुभम ने दी पुलिस को सूचना
बदमाशों के भागने के बाद शुभम ने अपने पिता और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लूट का कुल अनुमानित मूल्य करीब 35 लाख रुपये है। बदमाशों के हुलिए और उनके भागने के रास्ते की पहचान की जा रही है। पुलिस ने आस-पास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी है और क्राइम ब्रांच को भी जांच में लगाया गया है।