नई शिक्षा नीति 2020ः चुनौतियां और समाधान विषय पर राष्ट्रीय स्तरीय सेमिनार का होगा आयोजन
6 सितम्बर को आयोजित सेमिनार में अनेक राज्यों के शिक्षाविद् करेंगे प्रतिभाग;
मुजफ्फरनगर। नई शिक्षा नीति 2020ः चुनौतियां और समाधान विषय पर राष्ट्रीय स्तरीय सेमिनार में अनेक राज्यों के शिक्षाविद प्रतिभाग करेंगे और यह मुजफ्फरनगर जनपद के लिए एक गौरव का क्षण होगा।
यह बात कहते हुए सोशल एंड एजुकेशनल फोरम के संस्थापक डॉ. रणवीर सिंह ने कहा कि सोशल एंड एजुकेशनल फोरम भारत तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 6 सितंबर को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। फोरम के संस्थापक डॉ. रणवीर सिंह ने बताया कि आगामी 6 सितंबर को नई शिक्षा नीति- चुनौतियां और समाधान विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 6 राज्यों के विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षाविद प्रतिभाग करेंगे, और इस विषय पर विचारों का आदान प्रदान किया जाएगा, लिपिब( करके इस सेमिनार में जो विचार प्राप्त होंगे, उन विचारों को शिक्षा मंत्रालय के माध्यम से सरकार को सौंपा जाएगा। सेमिनार में दिल्ली विश्वविद्यालय, पंजाब विश्वविद्यालय, मेरठ यूनिवर्सिटी, ग्लोकल यूनिवर्सिटी सहारनपुर, तथा एम एम एच कॉलेज गाजियाबाद के शिक्षाविद और प्रोफेसर प्रतिभाग करेंगे।