भाजपा नेता ने आधी रात तुड़वा दी पड़ौसी दुकानदार की दीवार

समाधान दिवस में कोतवाली पहुंचकर एसएसपी से मिले व्यापारी और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता;

Update: 2025-07-26 09:49 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद मुज़फ्फरनगर में भाजपा नेता की कथित दबंगई का मामला गरमा गया है। आरोप है कि सत्ता का दुरुपयोग करते हुए एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने आधी रात को अपने भाइयों और साथियों के साथ पड़ोसी दुकानदार की दीवार बुलडोजर की तरह तुड़वा दी। पीड़ित व्यापारी ने जब विरोध किया, तो उसे राजनीतिक रसूख की धमकियां दी गईं। घटना के बाद व्यापारी अन्य व्यापारियों और हिंदू संगठनों के साथ कोतवाली पहुंचा और वहां समाधान दिवस में जन शिकायत सुनने आये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

शहर कोतवाली क्षेत्र में एक भाजपा नेता की दबंगई का मामला सामने आया है। आरोप है कि भाजपा नेता एवं पूर्व पिछड़ा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल ने आधी रात को अपने भाइयों और अन्य लोगों के साथ मिलकर पड़ोसी दुकानदार की दुकान की दीवार तुड़वा दी। पीड़ित व्यापारी श्रीपाल जैन ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी, जिसके बाद मामले ने राजनीतिक रंग पकड़ लिया। घटना रामपुरी आनंदपुरी पेट्रोल पंप के पास स्थित जैन प्लाइवुड दुकान की है। व्यापारी श्रीपाल जैन का आरोप है कि जगदीश पांचाल पिछले कई महीनों से उन्हें लगातार धमका रहा है और दुकान की संपत्ति पर कब्जा करने की नीयत से दीवारें तुड़वा चुका है। इससे पहले भी लगभग 10 फीट लंबी दीवार रात्रि में ही तोड़ी जा चुकी थी।

व्यापारी के अनुसार, जब उसने विरोध किया तो भाजपा नेता ने खुलेआम धमकी दी कि मैं भाजपा का बड़ा नेता हूं, मेरी पहुंच लखनऊ तक है। संघ के जिला व नगर प्रमुख मेरे घर चाय पीने आते हैं, तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। घटना के बाद पीड़ित व्यापारी श्रीपाल जैन ने कई अन्य व्यापारियों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर समाधान दिवस पर शहर कोतवाली पहंुचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी संजय वर्मा ने कोतवाली पुलिस को तत्काल जांच और कार्रवाई के आदेश दिए। इसी के तहत भाजपा नेता के एक भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। वहीं हिंदू संगठनों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकार की दबंगई को बर्दाश्त न किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। व्यापारी वर्ग ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

श्रीपाल जैन ने कहा कि मैं भाजपा का समर्थक हूं और संघ का भी सम्मान करता हूं, लेकिन इस तरह की गुंडई और सत्ता के नाम पर धमकी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। मुझे न्याय की उम्मीद है। शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश रोरिया ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है। लेकिन भाजपा नेता पर लगे गंभीर आरोपों ने राजनीतिक हलकों में भी सरगर्मी बढ़ा दी है। जगदीश पांचाल का कहना है कि उन पर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। व्यापारी ने खुद कब्जा किया हुआ है। रास्ता छुड़वाने के लिए ही दीवार हटवाई गई है, ताकि किसी को परेशानी न हो। कुछ हिंदू संगठन के लोग इस मामले को गलत तरीके से पेश कर पैसा ऐंठना चाह रहे थे। उनको जांच पर पूरा भरोसा है। 

Similar News