नई मंडी एसएचओ दिनेश बघेल को राष्ट्रपति गैलेंट्री अवार्ड
स्वतंत्रता दिवस पर एसएसपी संजय वर्मा समेत आठ पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित;
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस का परचम एक बार फिर ऊँचा हुआ है। साहस, निष्ठा और उत्कृष्ट सेवाओं की मिसाल पेश करते हुए जिले के पुलिस कप्तान सहित आठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी इस स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले समारोह में देश और प्रदेश के सर्वोच्च पुलिस सम्मान से नवाजे जाएंगे। राष्ट्रपति गैलेंट्री पदक से सम्मानित होने वालों में नई मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द का नाम सबसे ऊपर है, जबकि एसएसपी संजय कुमार वर्मा समेत सात अन्य पुलिसकर्मी पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह से अलंकृत किए जाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस-2025 का पर्व जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस के लिए गौरव का क्षण लेकर आया है। जिले के आठ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का चयन साहसिक एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति गैलेंट्री पदक तथा पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह के लिए किया गया है। इन सम्मानितों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लेकर थानाध्यक्ष और आरक्षी तक शामिल हैं।
नई मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द को राष्ट्रपति गैलेंट्री पदक से नवाजा जाएगा। यह पदक पुलिस सेवा में अदम्य साहस, वीरता और कर्तव्यनिष्ठा के लिए प्रदान किया जाता है। महामहिम राष्ट्रपति तथा उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक की ओर से प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस पर यह सम्मान उन पुलिसकर्मियों को दिया जाता है, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य कर विभाग व प्रदेश का नाम रोशन किया हो।
इस वर्ष सम्मान पाने वाले पुलिस अधिकारियों में ये शामिल
संजय कुमार वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड), रूपाली राव, क्षेत्राधिकारी फुगाना को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर), गजेन्द्रपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर), उपनिरीक्षक धर्मराज यादव, साइबर थाना को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर), उपनिरीक्षक अखिल चौधरी, एसओजी को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर), मुख्य आरक्षी अवधेश कुमार, साइबर थाना को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर), मुख्य आरक्षी ब्रहमप्रकाश, एसओजी को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) इन सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को 15 अगस्त को आयोजित मुख्य समारोह में औपचारिक रूप से पदक व प्रशंसा चिन्ह प्रदान किए जाएंगे। समारोह में जिले के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे