यूपी में तीस हजार नये मामले, 129 मौतें

Update: 2021-04-18 15:40 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू है। रविवार को कोरोना महामारी से एक दिन में अब तक सर्वाधिक 129 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 9,830 हो गई। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रेकॉर्ड 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या साढ़े आठ लाख के पास पहुंच गई है।

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 30,596 और लोग संक्रमित पाए गए। इससे अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,51,620 हो गया है। उन्होंने बताया कि 129 और मरीजों की मौत होने के साथ ही अब तक कुल 9,830 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं।

Similar News