एम.जी. पब्लिक स्कूल में तीन विद्यार्थियों का नीट क्वालीफाई करने पर हुआ सम्मान
प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने छात्र-छात्राओं को दिखाया परिश्रम और समर्पण के सहारे सफलता के शिखर तक पहुंचने का मार्ग;
मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में बुधवार को आयोजित हुए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नीट-2025 उत्तीर्ण करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को सफलता का शिखर छूने वाले इन विंद्यार्थियों के परिश्रम से सीख हासिल करते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी।
एम.जी. पब्लिक स्कूल में आज आयोजित सम्मान समारोह में नीट-2025 में सफलता अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं राशि गायेल, हर्ष गोयल और चीना कुमारी को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि विद्यालय की छात्रा रही राशि गोयल ने 99.81 प्रतिशत के साथ 577/720 अंक प्राप्त किए, हर्ष गोयल ने 99.78 प्रतिशत के साथ 574/720 अंक पाये और छात्रा चीना कुमारी ने 99.02 प्रतिशत के साथ 534/720 अंक प्राप्त करते हुए नीट-2025 में सफलता अर्जित की है। इन विद्यार्थियों ने अपने परिवार के साथ ही विद्यालय को गौरवान्वित किया है। प्रधानाचार्या के साथ ही सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने तीनों बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने अपने सम्बोधन में जहां इन तीनों विद्यार्थियों के परिश्रम और उसके सहारे अर्जित की गई सफलता के लिए शुभकामना दी तो वहीं विद्यालय के छात्र छात्राओं को इनकी सफलता से सीख हासिल करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि सफलता का सबसे पहला नियम लक्ष्य के प्रति शत प्रतिशत समर्पण और ईमानदार परिश्रम है। परिश्रम ही वो मार्ग है, जिसके सहारे में सफलता के शिखर को छू सकते हैं। उन्होंने सभी कोे मोबाइल का प्रयोग केवल सकारात्मक रूप से आवश्यकता के अनुसार करने और खुद पर भरोसा करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।