ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत
बुढ़ाना में चिकित्सक के यहां उपचार परामर्श पाने के बाद वापस घर लौटते समय हुआ हादसा, परिजनों में कोहराम;
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना कस्बे में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। पुराने बिजली घर के पास तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय शमशाद और उनकी पत्नी खुशनुदा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दंपत्ति एक डॉक्टर के यहां से इलाज कराकर अपने घर लौट रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और कुचलते हुए निकल गया। हादसा इतना भयानक था कि दोनों की मौके पर ही जान चली गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मृतकों के परिवार में कोहराम छा गया।
बुढ़ाना थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक और उसके चालक को घटनास्थल से ही हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। इस दुखद हादसे ने एक बार फिर सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने की कीमत लोगों की जान से चुकाने की गंभीरता को उजागर किया है।