देवबंद में 11000 वोल्ट की बिजली लाइन टूट कर कई मकानों पर गिरी लोगों को घरों से सुरक्षित निकाला, घरेलू सामान जला

Update: 2025-06-30 19:16 GMT
देवबंद के कोहला बस्ती में देर रात एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। तेज हवा और बारिश के कारण 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन टूट कर कई मकानों पर गिरी। इस घटना से मकानो में करंट फैल गया और लोगों को भाग कर जान बचानी पड़ी। समाजसेवी व सभासद गुलफाम अंसारी के अनुसार गतरात्री के समय बिजली की लाइन का चार से पांच मकानों पर गिरी। घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। मोहल्ले के लोगों की मदद से मकानों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और विघुत विभाग बाद से संपर्क कर बिजली की आपूर्ति बंद करवाई। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा। स्थानीय लोगों का आरोप है की घटना की जानकारी होने के बावजूद विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

Similar News