देवबंद में रोटरी क्लब ने किय कम्प्यूटर लैब का उदघाट

Update: 2025-08-09 00:27 GMT

देवबंद। देवबंद में शिव रोटरी भवन रेलव रोड पर रोटरी क्लब द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि distt.governer रवि प्रकाश जी एवं assit.governer नरेंद्र तायल जी हुए। इस अवसर पर क्लब द्वारा शिव शिशु मंदिर स्कूल में एक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन कर 4 कंप्यूटर दिए गए तथा लगभग 45 स्कूली बच्चों को बैग वितरित किए गए। क्लब के अध्यक्ष पीयूष गोयल ने कहा कि कंप्यूटर का उपयोग लगभग हर क्षेत्र में किया जाता है, जैसे शिक्षा, व्यवसाय, स्वास्थ्य सेवा और मनोरंजन। ये गणना, लेखन और सूचनाओं को व्यवस्थित करने में मदद करके हमारे काम को आसान बनाते हैं।


कंप्यूटर के माध्यम से पहुँचा जाने वाला इंटरनेट दुनिया भर के लोगों को जोड़ता है और अनंत ज्ञान प्रदान करता है। ऐसे कार्य पहले भी करते रहे और आगे भी करते रहेंगे। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष पीयूष गोयल,सचिव मोहित सिंगल, एडवोकेट अरुण गोयल ,एडवोकेट अमित गोयल,सुरेंद्र अग्रवाल ,पराग बंसल ,सुनील कंसल ,शुभम मंगल ,दर्पण गर्ग ,डॉ रवि प्रकाश ,पंकज तायल ,राजीव नयन आदि सदस्यों उपस्थित रहे।

Similar News