छायाकार पत्रकार नीरज त्यागी का आकस्मिक निधन

गादला गांव में गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार, मीडिया जगत में छाया शोक;

Update: 2025-07-02 06:15 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के वरिष्ठ छायाकार पत्रकार नीरज त्यागी का बुधवार सुबह अपने गांव गादला आवास पर आकस्मिक निधन हो जाने से मीडिया जगत में शोक छा गया। गमगीन माहौल में उनका गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।

जनपद के कई समाचार पत्रों में छायाकार पत्रकार के रूप में अपनी सेवा प्रदान करने वाले नीरज त्यागी मूल रूप से भोपा थाना क्षेत्र के गांव गादला के निवासी थे। वो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। इस कारण वो ज्यादातर अब परिवार के बीच ही रह रहे थे। मृत व्यवहार के कारण नीरज त्यागी कुछ ही देर में किसी को भी प्रभावित करने की अदभुत कला के माहिर थे।

परिजनों ने बताया कि उन्होंने अचानक ही दर्द की शिकायत की और सवेरे करीब पांच बजे घर पर ही उनका आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से परिवार में कोहराम है और ग्रामीणों के साथ ही पत्रकारिता जगत में कार्यरत उनके साथियों ने भी गांव पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। गांव के ही श्मशान घाट में नम आंखों से उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े पुत्र आर्यन ने चिता को मुखाग्नि दी। दैनिक नयन जागृति परिवार नीरज त्यागी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है। प्रभु से प्रार्थना है कि परिवार को शक्ति और दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। 

Similar News