गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल
जानसठ पुलिस ने पैर में गोली मारकर दबोचा, लाल सिंह पर दर्ज हैं 22 संगीन मामले;
मुजफ्फरनगर। थाना जानसठ पुलिस ने शनिवार को देर रात 15,000 रुपये के इनामी व गैंगस्टर एक्ट के वांछित अपराधी को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान लाल सिंह पुत्र फक्कर सिंह निवासी ग्राम चन्द्रपुर थाना बड़गांव, जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है।
पुलिस मुठभेड़ मुजफ्फरनगर-मीरापुर मार्ग पर खतौली तिराहे के पास उस समय हुई जब चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश के कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट की टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल, एक तमंचा तथा एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। बदमाश ने बरामद बाइक को इटावा से चोरी किया था। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानसठ पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लाल सिंह एक कुख्यात अपराधी है जिसके खिलाफ विभिन्न जनपदों में 22 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें डकैती, लूट, बलात्कार, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट एवं धोखाधड़ी जैसे मामले शामिल हैं। विशेष रूप से वह थाना जानसठ में दर्ज मु.अ.सं. 129/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 15,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क की विस्तृत जांच की जा रही है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी जानसठ व प्रभारी निरीक्षक थाना जानसठ के नेतृत्व में की गई। मुठभेड़ में थाना जानसठ के उपनिरीक्षक मोहित कुमार तेवतिया, धर्मवीर कर्दम, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, जीत सिंह एवं कांस्टेबल अनुज कुमार शामिल रहे।