कानपुर और लखनऊ के पुलिस आयुक्त हटाये गये

उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर और लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त समेत भारतीय पुलिस सेवा के सात अधिकारियों का तबादला कर दिया है।;

Update: 2022-08-01 09:17 GMT

लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर और लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त समेत भारतीय पुलिस सेवा के सात अधिकारियों का तबादला कर दिया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर और कानपुर के पुलिस आयुक्त विजय कुमार मीना को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। दोनो अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध रहेंगे। उन्होने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एसबी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है जबकि पुलिस मुख्यालय में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक बीपी जोगदंड को कानपुर की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक होमगार्ड विजय कुमार को इसी पद पर सीबीसीआईडी भेजा गया है वहीं अब तक सीबीसीआईडी के मौजूदा पुलिस महानिदेशक गोपाल लाल मीना को कोआपरेटिव सेल का पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक लाजिस्टिक विजय कुमार मौर्य अपने मौजूदा दायित्व के साथ साथ पुलिस महानिदेशक होमगार्डस का भी दायित्व निभायेंगे। 

Similar News