undefined

Toyota Fortuner TRD लिमिटेड एडिशन भारत में हुई लॉन्च

Toyota Fortuner TRD लिमिटेड एडिशन भारत में हुई लॉन्च
X

नई दिल्ली। Toyota ने अपने नई लिमिटेड-एडिशन टोयोटा फॉर्च्यूनर TRD को भारत में लॉन्च कर दिया है। Toyota Fortuner TRD को सिर्फ डीजल इंजन और दो वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। Fortuner TRD लिमिटेड एडिशन मॉडल की कीमत 34.98 लाख रुपये और 36.88 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने Toyota Fortuner लिमिटेड एडिशन की बुकिंग शुरू कर दी गई है।

कम्पनी के मुताबकि TRD एडिशन का लुक ज्यादा स्पोर्टी है। साथ ही इसमें कुछ नए फीचर भी दिए गए हैं। TRD ग्रिल के अलावा SUV में रेड एक्सेंट्स, स्किड प्लेट, टेलगेट पर रेड TRD, 18-इंच के चारकोल ब्लैक एलॉय व्हील्स के साथ नया रियर बंपर भी दिया है। इंटीरियर की बात करें तो इस एसयूवी में एक डुअल-टोन ब्लैक और मरून इंटीरियर और मैचिंग लेदर अपहोलस्ट्री दी है। इसके साथ ही इसमें डार्क वुडग्रेन-पैटर्न और सॉफ्ट टच मैटेरियल दिया है।

इसमें ऑटो फोल्ड ORVM, इल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट और 360 पैनोरमिक व्यू मॉनिटर मिलते हैं। इसके अलावा एसयूवी में नेविगेशन टर्न डिस्प्ले के साथ बड़ा TFT मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले भी है।

सेफ्टी की बात करे तो Toyota Fortuner TRD सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें फ्टी की बात करें, जो Toyota Fortuner TRD एडिशन में 7 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट के साथ वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, दूसरी लाइन में Isofix और टीथर ऐंकर, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल जैसे कई अन्य फीचर उपलब्ध है।

Next Story