BHEL दे रहा है सरकारी नौकरी
X
Shivam Jain15 Aug 2020 12:21 PM IST
दिल्ली। कोरोना काल में सरकारी नौकरी करने का अफसर मिल रहा है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने नोटिफिकेशन कर कई पदों के लिए आवेदन मांगे। यह आवेदन कस्तूरबा अस्पताल में सीनियर रेसीडेंट पद के लिए है। जहा महीने 64000 रुपये कमाने का मौका मिलेगा। यह भर्ती सीनियर रेसीडेंट पदों के लिए है जो की 1 वर्ष की अवधि के लिए होगी।आवेदक के किसी भी मान्यता प्राप्त मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) MBBS/MD/MS/PG डिप्लोमा डिग्री होना आवश्यक होगा। जिसकी अंतिम आवेदन तिथि 25 अगस्त 2020 है। इच्छुक उम्मीदवारों को अपना सीवी bhelatr.bpl@bhel.in पर भेज कर आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों ईमेल के सबजेक्ट में लिखना होगा 'Application for Senior Resident'
Next Story