पेट के कीडे 'पिनवार्म' खत्म करने के घरेलु नुस्खे
सेब का सिरकाः सेब के सिरके में सबसे अधिक एंटी-माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं, जो पिनवार्म को खत्म करते हैं और उन्हें दोबारा पैदा होने से राकते है। इसका सेवन हमे इसप्रकार करना है-एक गिलास पानी में दो छोटे चम्मच सेब का सिरका डालकर अच्छी प्रकार से मिला लें। आप अपनी इच्छा के अनुसार इसमें शहद भी मिला सकते है। इसका सेवन दिन में दो बार करने से पिनवर्म की समस्या शीघ्र समाप्त हो जायेगी।
अरंडी और नारियल का तेलः पिनवर्क से छुटकारा पाने में अरंडी और नारियल का तेल सबसे अच्छा है, इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-मिक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो मनुष्य के शरीर में जीवाणुओं को खत्म करने का काम करता है, इसके लिए अरंडी और नारियल का तेल बराबर मात्रा में लेकर हल्का गुनगुना कर लें। रात में सोने से पहले तेल को गुदा के आसपास लगाए, इससे पिनवार्म के कारण होने वाली खुजली से छुटकारा मिल जायेगा।
लहसुनः लहसुन भी इसमें कारगर है इसमें एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो संक्रमण फैलाने वाले जीवाणु को समाप्त करते है। रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन की एक-दो कलियां खाने से आपको पिनवर्क की समस्या से पूरी तरह से छुटकारा मिल जायेगा।
लौंग और नारियल तेलः लौंग और नारियल के तेल का पं्रयोग घरेलू नुस्खा है। लौंग के तेल में एंटीसेप्टिक और एन्टिमिक्रोबियल गुण मौजूद जाते हैं, इसके लिए एक छोटे चम्मच नारियल के तेल में एक-दो बूँद लौंग का तेल मिलाएँ और संक्रमित क्षेत्र पर लगाकर कर रातभर छोड़ दें। ऐसा करने से भी हमे पिनवर्क की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा।
अजवायनः अजवायन में ऐंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, पेट में होने वाले कीडो को खत्म करने में मदद करते हैं। इसके लिए अजवायन को पीस ले और इसका बारीक चूर्ण बना लें। अब आधाग्राम चूर्ण ले और उतनी ही मात्रा में गुड मिला कर छोटी छोटी गालियां बना लें। प्रतिदिन दो से तीन बार इसका सेवन करने से इस समस्या से आपको छुटकारा मिल जायेगा।