गड़बड़ी मिलने पर होंडा ने वापस मंगाई 77 हजार से ज्यादा गाड़िया
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (भ्ब्प्स्) ने देशभर में गाड़ियों को रिकॉल कर डीलरशिप पर इस कमी को मुफ्त में ठीक किया जा रहा है।
X
Rishiraj Rahi17 April 2021 4:14 PM IST
नई दिल्ली। होंडा की गाड़ियों में खराबी के चलते कंपनी को 77 हजार से ज्यादा कार वापस मंगानी पड़ी हैं। बताया गया है कि इन गाड़ियों के फ्यूल पंप में कमी पाई गई है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (भ्ब्प्स्) ने देशभर में गाड़ियों को रिकॉल कर डीलरशिप पर इस कमी को मुफ्त में ठीक किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 17 अप्रैल 2021 से हुई है। कंपनी की मानें तो प्रभावित गाड़ियों के मालिकों को एक-एक कर संपर्क किया जा रहा है। कंपनी की कुछ गाड़ियों में जो फ्यूल पंप लगाए गए हैं, उनके इम्पेलर में कमी पाई गई है। इसकी वजह से कई बार इंजन बंद पड़ जाता है और कार स्टार्ट नहीं होती।
Next Story