undefined

रिलायंस एंटरटेनमेंट व टी सीरीज के साथ मिलकर 1000 करोड़ रुपये के निवेश से बनाएंगे 10 फिल्में

टी सीरीज कंपनी और रिलायंस एंटरटेनमेंट के बीच अब तक संगीत की मार्केटिंग को लेकर लंबी साझेदारी रही है। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियों ने करीब 100 फिल्मों पर काम किया है।

रिलायंस एंटरटेनमेंट व टी सीरीज के साथ मिलकर 1000 करोड़ रुपये के निवेश से बनाएंगे 10 फिल्में
X

मुंबई। देश की नामी फिल्म निर्माण कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अब हिंदी सिनेमा की दिग्गज कंपनी टी सीरीज के साथ हाथ मिलाकर साझे में 10 फिल्में बनाने का एलान किया है । इन फिल्मों को बनाने में करीब एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करने पर भी सहमति जताई है। ये 10 फिल्में कौन सी होंगी और इनमें कौन कौन से सितारे होंगे, इसका खुलासा तो अभी नहीं किया गया है लेकिन समझा जा रहा है कि इसकी शुरुआत दक्षिण भारत की हिट फिल्म 'विक्रमवेधा' की हिंदी रीमेक से होगी जिसमें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड किरदार निभा रहे हैं। गौरतलब है कि टी सीरीज कंपनी और रिलायंस एंटरटेनमेंट के बीच अब तक संगीत की मार्केटिंग को लेकर लंबी साझेदारी रही है। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियों ने करीब 100 फिल्मों पर काम किया है। लेकिन, ये पहली बार हो रहा है कि जब मुंबई के दो बड़े स्टूडियोज ने साथ मिलकर फिल्में बनाने का फैसला किया है और इसके तहत मनोरंजन सामग्री के निर्माण की एक दूरगामी योजना पर काम शुरू हो चुका है।

Next Story