undefined

दो घंटे में कोरोना जांच नतीजा बताएगी ये किट

नई दिल्ली। आईसीएमआर ने रिलायंस लाइफ साइंसेज की एक ऐसी आरटी-पीसीआर किट को तकनीकी मंजूरी दे दी है जो 2 घंटे में नतीजे बता सकती है। कंपनी के सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा समय में आरटी-पीसीआर टेस्ट से कोरोना का पता लगाने में 24 घंटे का समय लगता है। कंपनी द्वारा तैयार की गई इस किट का नाम आर-ग्रीन (सार्स कोव2 रियल टाइम पीसीआर) रखा गया है। यह किट सार्स कोव 2 वायरस के ई-जेन, आर-जेन, आरडीआरपी जेन का पता लगाने में सक्षम है।

इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने इसका परफॉर्मेंस सही पाए जाने पर इसे तकनीकी मंजूरी तो दे दी है, लेकिन अभी तक काउंसिल ने इस किट के डिजाइन को कुछ खामियां होने के कारण मंजूरी नहीं दी है।

Next Story