undefined

जीएसटी काउंसिल की सोमवार को फिर बैठक

जीएसटी काउंसिल की सोमवार को फिर बैठक
X

नई दिल्ली। केंद्र और राज्य सरकारों के बीच विवाद के माहौल में जीएसटी काउंसिल की बैठक सोमवार को होगी ।

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में राज्यों के वित्त मंत्रियों वाली परिषद की तीसरी बार हो रही बैठक में जीएसटी राजस्व में कमी की क्षतिपूर्ति को लेकर चर्चा की जाएगी। हाल में 5 अक्टूबर को हुई जीएसटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। लेकिन जीएसटी मुआवजे को लेकर केंद्र के प्रस्ताव से सभी राज्य सहमत नहीं हैं। हालांकि केंद्र के प्रस्ताव से 20 राज्य सहमत थे। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि हम राज्‍यों को मुआवजे की राशि से इनकार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की वजह से हुई ऐसी स्थिति की पहले किसी ने कल्पना नहीं की थी। उनका कहना है कि केंद्र सरकार फंड पर कब्‍जा करके बैठी है, और देने से इनकार कर रही है। उधार से इस स्थिति को संभालने का रास्ता खोजना पडेगा।

Next Story