केंद्रीय मंत्री रविशंकर का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
X
नयन जागृति17 Oct 2020 9:02 PM IST
पटना। शनिवार की शाम केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद उस समय बाल बाल बच गए जब उनका हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट पर तारों से टकरा गया। किसी को चोट नहीं आई। बताया गया है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ मंत्री हेलीकॉप्टर में मौजूद नहीं थे। रविशंकर ऑफिस की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया कि केन्द्रीय मंत्री बिल्कुल सुरक्षित हैं। केन्द्रीय मंत्री को लेकर जा रहे हेलॉकॉप्टर के ब्लेड वहां पर लगे फेंस में टकरा गए, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई। उनमें मौजूद सभी वहां से निकल चुके हैं और सभी सुरक्षित हैं। हादसे की जांच शुरू हो गई है। बता दें कि अभी पटना एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य चल रहा है।
Next Story