undefined

दमघोंटू हो गई मंगलवार को दिल्ली की सुबह

दमघोंटू हो गई मंगलवार को दिल्ली की सुबह
X

नई दिल्ली। दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब होने के बाद दमघोंटू धुंधली सुबह के कारण स्‍वच्‍छ हवा में सांस लेना दूभर हो गया है। मंगलवार को भीड़भाड़ वाली जगहों पर प्रदूषण के चलते लोगों की आंखों में जलन तक होने लगी है। आज सुबह प्रदूषण का आलम यह रहा कि कई स्थानों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। आकाश पर धुंध छाने की वजह से सड़कों पर दिखाई देना मुश्किल हो गया है।

मंगलवार सुबह कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक काफी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। रोहिणी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 346 रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह आरके पुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 329 तो आनंद विहार में 377 दर्ज तक दर्ज किया गया। वहीं, अगर मुंडका की बात करें तो यहां पर एक्यूआई 363 है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़ों के अनुसार, इन सभी चार जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में है। इससे हवा जहरीली हो गई है। बता दें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'बेहद गंभीर' माना जाता है।

Next Story