सीबीएसई के असफल परीक्षार्थियों को एक और मौका
नई दिल्ली। एक बडा फैसला लेते हुए सीबीएसई ने 2015 से 2020 तक की बोर्ड परीक्षा में असफल परीक्षार्थी को 2021 की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है।
बोर्ड सूत्रों के अनुसार जो छात्र 2015 की बोर्ड परीक्षा में असफल हो गये हों तो वो भी वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल हो सकते हैं। ऐसे छात्र प्राइवेट परीक्षार्थी के तौर पर बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड ने दसवीं और 12वीं प्राइवेट विद्यार्थी के लिए परीक्षा फॉर्म की तिथि जारी कर दी है।
इसके लिए प्राइवेट परीक्षार्थी 11 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरेंगे। शुल्क के तौर पर 1500 रुपये देने होंगे। विलंब शुल्क के साथ 21 नवंबर तक फॉर्म भरे जायेंगे। ज्ञात हो कि वार्षिक परीक्षा 2021 के नियमित छात्रों का परीक्षा फॉर्म 30 अक्टूबर तक भराया गया है। बोर्ड की मानें तो वार्षिक परीक्षा में फेल छात्र, वार्षिक परीक्षा 2020 कंपार्टमेंट में शामिल छात्र, सितंबर 2020 कंपार्टमेंट में शामिल छात्र भी प्राइवेट परीक्षार्थी के तौर पर फॉर्म भर पायेंगे।