undefined

दिल्ली में नर्स बेमियादी हड़ताल पर

नई दिल्ली।एम्स दिल्ली की नर्स यूनियन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। नर्स यूनियन की छठें सेंट्रल पे कमीशन को लेकर कुछ मांगे हैं, जिसे मनवाने के लिए वे हड़ताल पर हैं। इस बीच एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने अपील की है कि नर्स स्टाफ कोरोना के इस समय में हड़ताल पर न जाए और काम पर लौट आएं और महामारी से लड़ें। गुलेरिया ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नर्स एसोसिएशन ऐसे समय पर हडताल कर रहे हैं जब कुछ समय में ही कोरोना वैक्सीन मिलने वाली है।बता दें कि एम्स दिल्ली में इस समय मरीज वॉर्ड बिना नर्सिंग स्टाफ के हैं। नर्सों की सैलरी और कॉन्ट्रैकचुअल भर्ती पर रोक से जुड़ी कुछ मांगे हैं जो वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द पूरी की जाएं। डराने वाली बात ये है कि कोरोना महामारी के इस समय में जब स्वास्थ्यकर्मियों की सबसे ज्यादा जरूरत है तो ऐसे में नर्सों का हड़ताल पर चले जाना काफी बड़ा संकट पैदा कर सकता है।

Next Story