undefined

भाकियू चाह रही दिल्ली दंगों में गिरफ्तार लोगों की रिहाई

नई दिल्ली। भाकियू दिल्ली के दंगों में गिरफ्तार लोगों की रिहाई के लिए दबाव बना रही है।

दो फरवरी को किसानों और सरकार के बीच बातचीत का रास्ता साफ होने के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कहा, हम उसका सम्मान करते हैं। उनकी गरिमा की रक्षा की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम किसी को तिरंगे का अपमान नहीं करने देंगे, इसे हमेशा ऊंचा रखेंगे।

उन्होंने सरकार से अपने लोगों को रिहा करने की अपील करते हुए वार्ता के लिए मंच तैयार करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि बीच का कोई रास्ता निकलेगा। किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि हम नहीं चाहते कि सरकार या संसद हमारे आगे झुके, लेकिन वह किसानों के आत्म-सम्मान की भी रक्षा करे।

नरेश टिकैत ने 26 जनवरी को हुई हिंसा को षड्यंत्र बताया। साथ ही इसकी समग्र जांच करने की बात कही। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि दबाव में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Next Story