किसानों को कर्ज देकर जमीन छीनना चाह रही सरकार : राकेश टिकैत

X
Rishiraj Rahi1 Feb 2021 8:46 PM IST
गाजीपुर बार्डर पर लोगों को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि किसानों को कुछ मिला तो कर्जा मिला है। जमीन का कागज गिरवी रख दो और सरकार से कर्जा ले लो। आपकी जमीन छिनने का यह बहुत बड़ा षड्यंत्र है। टिकैत ने कहा कि आपको अगर फसल का भाव मिल जाता तो गुजारा चल जाता लेकिन सरकार आपको कर्ज से गुजारा चलाने को बोल रही है। क्या कर्ज लेकर गुजारा चल सकता है। कहा कि इन लोगों ने कर्जा देकर जमीन छीनने का अभियान चला रखा है। बड़े बड़े घरानों ने सरकार से कह दिया है कि इन्हें कर्जा दे दो फिर हम जमीन आसानी से ले लेंगे।
Next Story