undefined

राकेश टिकैत का सडक पर बैठकर रोटी खाते फोटो हुआ वायरल

राकेश टिकैत का सडक पर बैठकर रोटी खाते फोटो हुआ वायरल
X

गाजीपुर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का सडक पर बैठकर रोटी खाते हुए फोटो जमकर वायरल हो रहा है।

राकेश टिकैत का कहना है कि किलेबंदी के बाद 'रोटीबंदी' करेगी इसी के विरोध में राकेश टिकैत ने रोटी खाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार खाने को तिजोरी में बंद करना चाहती है, इसलिए हम सड़क पर बैठकर खाना खा रहे हैं। उनका खाना खाता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोगों का कई तरीके से प्रक्रिया आनी शुरू हो गई है। राकेश टिकैत ने इस विरोध के लिए जो जगह चुनी वहां पुलिस चेतावनी लिखी हुई थी। साथ ही कहा कि किसान तो ज़मीन का आदमी है, इसी ज़मीन में रोटी उगाता है और आज उसी रोटी की रक्षा के लिए लड़ रहा है। बड़ी कोठी में रहने वालों की तिजोरी में ताकत, पैसा सब है लेकिन अब रोटी कैद होने नहीं दी जाएगी। इससे पहले, किसान नेता राकेश टिकैत कहा कि हमने सरकार को बता दिया कि ये आंदोलन अक्टूबर तक चलेगा। अक्टूबर के बाद आगे की तारीख देंगे। बातचीत भी चलती रहेगी। नौजवानों को बहकाया गया, उनको लाल किले का रास्ता बताया गया कि पंजाब की कौम बदनाम हो। किसान कौम को बदनाम करने की कोशिश की गई।

Next Story