undefined

स्कूल में पहले प्रिंसिपल हुईं संक्रमित फिर सात बच्चियां मिली कोरोना पाॅजिटिव

स्कूल की प्रिंसिपल कोरोना संक्रमित पाई गई थीं जिसके बाद यहां हॉस्टल में मौजूद छात्राओं का कोरोना टेस्ट कराया गया। इस दौरान कई छात्राओं को घर भेज दिया गया था।

स्कूल में पहले प्रिंसिपल हुईं संक्रमित फिर सात बच्चियां मिली कोरोना पाॅजिटिव
X

नई दिल्ली। राजेंद्र नगर के एक आवासीय स्कूल में प्रिंसिपल के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद स्कूल की सात बच्चियां भी कोरोना से संक्रमित मिलने से सनसनी फैल गई। राजेंद्र नगर के आर्य कन्या विद्यालय की नौ बच्चियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें से सात छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कहा जा रहा है कि अभी और बच्चियां पॉजिटिव हो सकती हैं। प्रिसिंपल और सात छात्राओं के एक साथ कोरोना पॉजिटिव होने से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल की प्रिंसिपल कोरोना संक्रमित पाई गई थीं जिसके बाद यहां हॉस्टल में मौजूद छात्राओं का कोरोना टेस्ट कराया गया। इस दौरान कई छात्राओं को घर भेज दिया गया था। तय किया गया है कि घर गई बच्चियों का भी टेस्ट कराया जाएगा और उन्हें उनके परिजनों के साथ आइसोलेट रखा जाएगा।

Next Story