दिल्ली में रेलवे के निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने से एक की मौत
पुल के एक गार्टर के रात में निकलकर गिर जाने से यहां खड़े ट्रक में सो रहे गार्ड की मौत हो गई। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पुल का निर्माण 2014 से बंद पडा है।
X
Rishiraj Rahi6 April 2021 8:46 AM GMT
नई दिल्ली। पंजाबी बाग में मंगलवार ुसुबह रेलवे के एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सीमेंट और लोहे से बने गार्टर की चपेट में आकर चार ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान फतेहपुर उत्तर प्रदेश निवासी राम बहादुर (50 साल) के रूप में हुई है। राम बहादुर पार्किंग वाले ट्रकों में नाइट वॉचमैन का काम करता था। हादसे के समय वह ट्रक में सो रहा था। पुल के एक गार्टर के रात में निकलकर गिर जाने से यहां खड़े ट्रक में सो रहे गार्ड की मौत हो गई। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पुल का निर्माण 2014 से बंद पडा है।
Next Story