दिल्ली में लाकडाउन के संकेत

X
Rishiraj Rahi12 April 2021 12:27 PM IST
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लाकडाउन के संकेत मिल रहे हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनज़र दोपहर एक बैठक में राजधानी में कोरोना की स्थिति को देखते हुए कई अहम फैसले ले सकते हैं। केजरीवाल मान चुके हैं कि कोरोना वायरस की चौथी लहर पिछली लहर से ज्यादा खतरनाक है। और सरकार स्थिति पर करीब से नजर रख रही है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह भी कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाना चाहती लेकिन अगर अस्पतालों में हालात बिगड़े तो लॉकडाउन लगाना पड़ेगा।
बता दें कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हजार 774 नए मामले सामने आए हैं। इसी के ही साथ 48 मौतें हुईं हैं। शहर में स्थिति अब बेकाबू होती जा रही है।
Next Story